को-वर्किंग स्पेस क्या है , इसके क्या फायदा है
जैसा की हमे पता है, इंडिया (India) में ऑफिस (Office) के लिए जगह कितना महगा होते जरह है | और भारत में आपको पता होगा की पिछले 6 सालो में स्टार्टअप कल्चर (Startup Culture) कितनी तेजी से बाद रहा है| हमारे स्टार्टअप सबसे ज्यदा पैसा ऑफिस लेने के लिए लगाना पड़ता है| ये समय में यह जरुरी है की इंडिया में ज्यदा से ज्यदा सस्ते ऑफिस उपलब्ध कराया जाये| जिससे हमारे स्टार्टअप, छोटे उद्यमी , फ्रीलांसर आसानी से ऑफिस ले सके और और अपना investment (निवेस ) Research and Development, Product development, सर्विसेज और मार्केटिंग (Marketing) पर लगा सके | तब जा कर भारत में कोवोर्किंग स्पेस का चलन आया| जहा शहरों में कोवोर्किंग में यंगस्टर्स को मिल रहा है ‘ऑफिस स्पेस’ (Office Space), प्रति घंटे के हिसाब से भी कर सकते हैं बुकिंग कोवोर्किंग (Coworking) जहा स्टार्टअप (Startup) को सस्ते में आपना ऑफिस मिल रहा है और साथ में बड़े Offices का सुबिधाये भी मिल रहा है , एक कोवोर्किंग में (Coworking Space Features:) - कांफ्रेंस रूम मीटिंग रूम चाइल्डकेयर हाई स्पीड इंटरनेट को-लिविंग अकॉमोडेशन लाइब्रे...