आपके पास है बिजनेस आइडिया है, तो 2000 रुपए के किराए पर मिल जाएगा AC ऑफिस

नए उद्यमियों को plus coworking space patna में दे रहा को-वर्किंग स्पेस, वाई-फाई , कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग रूम, बेहतर नेटवर्किंग, बिज़नेस कम्युनिटी व बेहतरीन इंटीरियर के साथ सभी जरूरी सुविधाएं।
आपके पास बिजनेस आइडिया है या आप बिज़नेस कर रहे हो, लेकिन जगह की कमी है, आफिस मिलने में दिकत हो रहा हो तो। आप जानते हैं कि आपको क्या करना है, कैसे करना है, आपके पास डेडिकेटेड टीम भी है, लेकिन पटना जैसी जगह में आपकी हिम्मत तब जवाब दे जाती है, जब किराए की जगह के लिए आपसे आकाश छूती कीमतें मांगी जाती हैं। किसी भी बिजनेस के लिए आपका ऑफिस शहर के केंद्र में होना जरूरी है, ताकि उसे कनेक्टिविटी मिले। ऐसी लोगों की परेशानी को देखते हुए अब पटना बिहार की राजधानी में भी को-वर्किंग स्पेस कल्चर शुरू हुआ है। 
मुंबई, पुणे, दिल्ली और अन्य बड़े शहरों की तर्ज पर पटना में इसे Oplus Cowork - Coworking Space शुरू किया है।
Oplus Cowork - Coworking Space में क्या सुबिधाये है।
1. हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्टिविटी, 
2. पूर्णत: फर्निश्ड, 
3. वातानुकूलित आफिस, 
4. फोटोकॉपी, प्रिंटिंग और स्कैनिंग मशीन, 
5. एर्गोनॉमिक वर्क स्टेशन फर्नीचर, 
6. चाय, कॉफी और स्नैक्स, 
7. क्लीनिंग सर्विस और कॉमन एरिया, रूफटॉप, बॉलकनी एक्सेस, 
8. पावर बैकअप, 
9. डेडिकेटेड वर्क स्पेस डेस्क, ऑफिस, बाथरूम 
जैसी सारी सुविधाएं यहां मिलती हैं।
 Oplus Cowork - Coworking Space पटना के प्राइम लोकेशन बेली रोड में है। अर्थात इसकी कनेक्टिविटी चौतरफा है और एक खूबसूरत लैंडमार्क के साथ पटना का जाना प्लेस हैै।
शुरुआती दौर पटना जैसे शहर में लोगों को यह समझाना मुश्किल हो रहा था कि को-वर्किंग होता क्या है? वे बताते हैं कि ऐसा आफिस स्पेस जहा प्लग एंड प्ले ऑफिस, वाई-फाई इंटरनेट, वातानुकूलित ऑफिस स्पेस, कॉन्फ्रेंस रूम, मिनरल वाटर एंड कैफेटेरिया, पावर बैक अप, प्रिंटिंग एंड स्कैनिंग की सुविधा न्यूनतम कीमत पर दी जा रही हो, और ओ सारी कॉम्न सुबिधाये उपलब्ध हो जो एक बड़े आफिस में उपलध होती है। 
पटना में बहुत बड़े उद्यमी तो अपना आफिस हाई फाई तो रख सकते है पर छोटे उद्यमी के लिए ये संभव नही है, पर ऐसा coworking से संभव हो सकता है।

अभी हर वर्क स्टेशन के लिए मात्र 2000 रुपए प्रति महीने लिए जा रहे हैं। कॉन्फ्रेंस रूम में करीब 50 लोगों की क्षमता है जिसे 600 रुपए में 3 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है। पर्सनल मीटिंग रूम मात्र 400 रुपए में लिया जा सकता है।

Comments

  1. One of the best coworking spaces in Bangalore offers the best office space for your management. You can think about them.
    Thank you

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

को-वर्किंग स्पेस क्या है , इसके क्या फायदा है

Shared Success: Unlocking Success with modern Co-working Space

को-वर्किंग स्पेस में उभरे कई स्टार्टअप्स